वर्ल्ड कप 2019: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र  

Enter caption

बांग्लादेश ने टांटन में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के अहम मुकाबले में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। बांग्लादेश की यह 5 मैचों के बाद दूसरी जीत है और वो 5 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं। बांग्लादेश की जीत में शाकिब अल हसन ने सबसे अहम योगदान दिया। उन्होंने गेंद के साथ दो विकेट लिए, तो बल्ले के साथ शानदार शतकीय पारी खेली।

आइए नजर डालते हैं मैच में बने सभी प्रमुख आंकड़ों पर:

-बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार वेस्टइंडीज को हराया। इससे पहले 1999, 2007 और 2011 में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की और 2003 में मुकाबला रद्द हो गया था।

-बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप 2019 में रनों का पीछा करते हुए सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया।

-बांग्लादेश की लक्ष्य का पीछा करते हुए यह सबसे बड़ी जीत (322-3) है। इससे पहले उन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ 319 रनों का पीछा करते हुए 322 रन बनाए थे। इसके अलावा वर्ल्ड कप इतिहास में 300 से ऊपर का लक्ष्य का पीछा 50 गेंदों से ऊपर श्रेष रहते जीतने वाली भी पहली टीम भी बनी है। वनडे इतिहास में 300 से ऊपर का लक्ष्य चौथी सबसे तेज बार पीछा हुआ है।

-वेस्टइंडीज के खिलाफ रनों का पीछा करते हुए किसी भी टीम (बांग्लादेश) की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले आयरलैंड ने 2015 में 302 रनों का पीछा किया था।

-शाकिब अल हसन ने अपने वनडे करियर का नौवां शतक लगाया और उनका वर्ल्ड कप में भी यह दूसरा शतक है। उनसे पहले महमदुल्लाह ने भी वर्ल्ड कप में दो शतक लगाए हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में लगातार दो शतक लगाए हैं।

-शाकिब अल हसन ने अपनी 124* रनों की पारी के दौरान वनडे में अपने 6 हजार रन पूरे किए और ऐसा करने वाले वो तमीम इकबाल (6743) के बाद बांग्लादेश के दूसरे बल्लेबाज भी बने हैं। इसके अलावा शाकिब सबसे तेज 6000 और 250 विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बने हैं। उन्होंने यह कारनामा 202 पारियों में किया और शाहिद अफरीदी (294) का रिकॉर्ड तोड़ा।

-शाकिब अल हसन ने लगातार 5 मुकाबले में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया और तमीम इकबाल (5) के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने 11 मार्च 2012 से 30 नवंबर 2012 तक यह कारनामा किया था।

-वर्ल्ड कप इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए शाकिब अल हसन (124*) द्वारा खेली गई पारी चौथी सबसे बड़ी पारी है। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (127*), स्टीफन फ्लेमिंग (134*) और लहिरू थिरिमाने (139*) हैं।

-शाकिब अल हसन और लिटन दास के बीच हुई 189 रनों की साझेदारी 2019 वर्ल्ड कप में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इसके अलावा यह बांग्लादेश के लिए वर्ल्ड कप किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी भी है उन्होंने मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन (142 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा।

-शिमरोन हेटमायर (25 गेंद) ने वर्ल्ड कप 2019 का सबसे अर्धशतक लगाने के मामले में एलेक्स कैरी (25 गेंद) के रिकॉर्ड की बराबरी की। इसके अलावा वो सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले चौथे सबसे तेज वेस्टइंडीज के खिलाड़ी बने हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications