वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान के 3 प्रमुख खिलाड़ियों के खिलाफ भारत को क्या रणनीति अपनानी चाहिए ?

फखर ज़मान भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में शतक लगाने के बाद
फखर ज़मान भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में शतक लगाने के बाद

#3. मोहम्मद आमिर:

मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर

मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के प्रारंभिक वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन बाद में उनके टीम में शामिल होने से पाकिस्तान टीम को बहुत बड़ा लाभ मिला। उन्होंने 3 मैचों में कुल 10 विकेट चटकाए हैं। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों को उनसे बचकर रहना होगा क्योंकि वे इसी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों पर भारी पड़ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2015 में शानदार प्रदर्शन किया था

रणनीति: मोहम्मद आमिर दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए ऑफ साइड में गेंदबाजी करते हैं जिसमें ज्यादा उछाल नहीं होती। जिसके कारण बल्लेबाज पॉइंट या सिली पॉइंट की तरफ गलत शॉट खेलकर आउट हो जाता है। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में विराट कोहली ने दो लगातार गेंदों पर यह गलती दोहराई थी। पहली गेंद पर तो कैच छूट गया लेकिन अगली ही गेंद पर वे उसी जगह कैच आउट हुए। सभी दाएं हाथ के बल्लेबाजों को उनसे सतर्क रहना होगा और उनकी बाहर जाती गेंद को छोड़ना होगा।

Quick Links