World Cup 2019: अगर अगले मैच से मुझे ड्रॉप किया जाए तो हैरानी नहीं होगी-नाथन कुल्टर नाइल

Enter caption

वेस्टइंडीज के खिलाफ 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को संकट से निकालने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल ने भारत के खिलाफ मैच से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें अगले मैच में ड्रॉप किया जाता है तो हैरानी नहीं होगी। कुल्टर नाइल ने कहा कि वो टीम में विकेट निकालने के लिए हैं ना कि रन बनाने के लिए।

नाथन कुल्टर नाइल ने कहा कि हमारी टीम में दो विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं। मैं टीम में रन बनाने के लिए नहीं हूं, वो शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का काम है। मेरा काम है विकेट निकालना लेकिन पिछले 2 मैचों में मैं विकेट नहीं ले पाया हूं इसलिए अगर तीसरे मैच में मुझे ड्रॉप किया जाए तो मुझे हैरानी नहीं होगी। देखते हैं क्या होता है।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम 147 रनों पर 6 विकेट गंवाकर मुश्किल स्थिति में थी। ऐसा लग रहा था कि टीम का 200 रन तक पहुंचना भी मुश्किल हो जाएगा लेकिन नाथन कुल्टर नाइल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर 102 रनों की साझेदारी की।

कुल्टर नाइल ने 60 गेंदों पर 92 रनों की जबरदस्त पारी खेली और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 288 के स्कोर तक पहुंचा दिया। ये वर्ल्ड कप में नंबर 8 के बल्लेबाज का सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड था। हालांकि गेंदबाजी में नाथन कुल्टर नाइल विकेट नहीं निकाल सके लेकिन मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट चटकाकर विंडीज की टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 15 रनों से जीत हासिल की और नाथन कुल्टर नाइल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच 9 जून को भारत से है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now