अगर हमने उन्हें 370 रनों पर रोक दिया होता मैच जीत सकते थे...करारी हार को लेकर श्रीलंका से आया बयान

India Cricket WCup
श्रीलंका को बड़ी हार का सामना करना पड़ा

श्रीलंका को वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के अपने पहले मुकाबले में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। टीम को मिली इस शर्मनाक हार के बाद श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने काफी ज्यादा रन बना दिए। अगर उन्हें 370 के आस-पास रोक दिया जाता तो फिर श्रीलंका की टीम मुकाबले में होती।

दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मुकाबले में श्रीलंका को 102 रनों से बुरी तरह हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 428/5 का रिकॉर्ड बनाया। ये वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। प्रोटियाज टीम की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए। क्विंटन डी कॉक और रसी वैन डर डुसेन ने सबसे पहले शतक लगाया। वहीं एडेन मार्करम ने सिर्फ 49 गेंदों में वर्ल्ड कप का सबसे तेज़ शतक लगाकर सबको चौंका दिया।

बड़े लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की टीम 44.5 ओवर में 326 रन बनाकर ऑल आउट हुई। इस मैच में कुल मिलाकर 754 रन बने और यह वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे ज्यादा रनों का नया रिकॉर्ड है। श्रीलंका की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी शतकीय पारी नहीं खेल सका।

370 के आस-पास का स्कोर हम हासिल कर सकते थे - दसुन शनाका

मैच के बाद श्रीलंकाई कप्तान ने माना कि स्कोर काफी ज्यादा बन गया होता और अगर ये 400 के नीचे रहता तो फिर थोड़ी संभावना थी। उन्होंने कहा,

मुझे उम्मीद थी कि यहां पर हाई-स्कोरिंग मुकाबला होगा, क्योंकि साउथ अफ्रीका के पास जबरदस्त गेंदबाजी अटैक है। हम सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी नहीं कर सके। हमें उनको 370 के आस-पास रोकना चाहिए था और तब हम उस टार्गेट को मैनेज कर सकते थे। हमारे पास कुछ बल्लेबाज हैं जो काफी बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ बैटिंग करते हैं। हालांकि स्कोर बहुत ही ज्यादा बड़ा था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now