बाबर आजम की बड़ी गलती आई सामने, ओपनर बल्लेबाज ने कहा, इसी वजह से हारे मैच

बाबर आजम की कप्तानी पर उठे सवाल
बाबर आजम की कप्तानी पर उठे सवाल

पाकिस्तान टीम को साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के खिलाफ मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के मुताबिक बाबर आजम ने कप्तानी में एक बार फिर गलती की और इसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। आकाश चोपड़ा ने कहा कि बाबर आजम ने अटैकिंग फील्ड नहीं लगाया और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को आसानी से सिंगल लेने दिए और इसका खामियाजा उन्हें आखिर में जाकर भुगतना पड़ा।

साउथ अफ्रीका ने चेन्नई में खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को एक विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में 270 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में साउथ अफ्रीका ने इस टार्गेट को 47.2 ओवर में 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका के 260 रन तक 9 विकेट गिर गए थे और ऐसा लग रहा था कि जैसे पाकिस्तान की टीम ये मुकाबला जीत लेगी लेकिन आखिर में साउथ अफ्रीका की टीम ने जीत हासिल की। इस हार के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें काफी कम रह गई हैं। टीम अब लगातार चार मुकाबले हार चुकी है और उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है।

आकाश चोपड़ा ने बाबर आजम की कप्तानी पर उठाए सवाल

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने बाबर आजम की कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

जब मैच चल रहा था, तो पहले आठ विकेट गिरे और फिर 9वां विकेट भी गिर गया। मेरे दिमाग में बस यही चीज चल रही थी कि ये किस तरह की कप्तानी थी। कम से कम ये तो बताइए कि आप क्या करने की कोशिश कर रहे हैं। आपने उनको आसानी से सिंगल लेने दिए और इसका खामियाजा आखिर में भुगतना पड़ा। काफी ओवर पड़े हुए थे और आपके मेन गेंदबाजों के ओवर खत्म हो गए थे और केवल स्पिनर्स के ही ओवर रह गए थे। आपने सिंगल के लिए मैदान खुला छोड़ दिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment