भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने न्यूजीलैंड को इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ मिली एकतरफा जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस मैच को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे कीवी टीम 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला निकाल रही हो।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पिछली बार की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। कीवी टीम ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को एकतरफा 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 282/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 37वें ओवर में ही इस टार्गेट को सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड ने 82 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की और नेट रन रेट में इंग्लैंड को पहले ही मैच में जबरदस्त झटका लगा।
न्यूजीलैंड ने पूरी तरह से इंग्लैंड को डॉमिनेट किया - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान इस मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
ऐसा लग रहा था कि जैसे न्यूजीलैंड ने 2019 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लिया हो। उन्होंने पूरी तरह से इंग्लैंड को डॉमिनेट किया। इंग्लैंड ने फेवरिट के तौर पर स्टार्ट किया था लेकिन न्यूजीलैंड ने उन्हें एक साधारण टीम बनाकर रख दिया।
आपको बता दें कि इस मैच में मिली हार को लेकर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप को याद किया है और कहा कि उस वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड का कैंपेन उतार-चढ़ाव भरा रहा था और इसी वजह से टीम इस हार से ज्यादा चिंतित नहीं है। जो रूट ने आने वाले मुकाबलों में मजबूती से वापसी का भरोसा जताया है।