वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में आज साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड (SA vs NZ) के बीच मुकाबला खेला जाएगा और इस मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि कौन सी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर सकती है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की तो फिर वही जीत हासिल करेंगे।
World Cup 2023 के 32वें मैच में न्यूजीलैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से पुणे में होगा। दक्षिण अफ्रीका ने 6 मैचो में 5 और न्यूजीलैंड ने 6 मैचों में 4 जीत हासिल की है। इस मैच में जीत हासिल कर दोनों टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की करना चाहेंगी। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक 71 वनडे खेले गये हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका 41-25 से आगे है और 5 मैच रद्द हुए हैं। दोनों टीम के हालिया फॉर्म को देखते हुए ये मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
पहले बैटिंग करने पर साउथ अफ्रीका हासिल करेगी जीत - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की तो फिर वो न्यूजीलैंड पर भारी पड़ सकते हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
साउथ अफ्रीका को सिर्फ एक मैच में हार मिली है। वो भी एक बड़ा उलटफेर था, क्योंकि वो नीदरलैंड्स के खिलाफ हार गए थे। ये पिच इस टीम को सूट करेगी। तेज गेंदबाजों के लिए यहां पर मदद होगी। रन चेज काफी आसानी से हो रहे हैं, क्योंकि गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही है। पुणे में ये बराबरी का मुकाबला होगा, क्योंकि दोनों ही टीमें अच्छा खेल रही हैं। हालांकि मुझे अभी भी लगता है कि साउथ अफ्रीका का पलड़ा थोड़ा भारी है। मेरे हिसाब से अगर वो चेज नहीं कर रहे हैं तो फिर जीत हासिल करेंगे। अगर वो रन चेज कर रहे हैं तो फिर मैच काफी दिलचस्प हो जाएगा।