पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को भारत के खिलाफ मिली शर्मनाक हार को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज आकिब जावेद ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर सवाल उठाए हैं और कहा कि पाकिस्तान के खिलाड़ी स्पिन को खेल ही नहीं पाए। आकिब जावेद के मुताबिक अगर अश्विन को भारत ने खिलाया होता तो पाकिस्तान इतने रन भी ना बना पाती।
भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह से 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में सिर्फ 191 रन पर ही सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने इस टार्गेट को 30.3 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 7 ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट निकाले। वहीं बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन धुआंधार पारी खेली। रोहित शर्मा ने 63 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से धुआंधार 86 रन बनाए। टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ये आठवीं जीत है।
पाकिस्तानी बल्लेबाज स्पिनर्स को नहीं खेल पाते हैं - आकिब जावेद
आकिब जावेद के मुताबिक पाकिस्तानी बल्लेबाजों को स्पिनर्स के सामने खेलना नहीं आता है। उन्होंने पाकिस्तान के सुनो न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा,
शुक्र करें कि भारत ने सेलेक्शन में एक गलती कर दी। उन्होंने अश्विन को ना खिलाकर शार्दुल ठाकुर को खिला लिया। शार्दुल ठाकुर ने ना तो गेंदबाजी कराई और ना ही उनकी बैटिंग आई। भारतीय टीम भी थोड़ा सा डरी कि उन्हें आठवें नंबर पर बैटिंग चाहिए। अगर अश्विन को भारतीय टीम ने खिलाया होता तो इतना स्कोर भी ना बनता। स्पिनर्स को खेलने के लिए स्वीप और रिवर्स स्वीप का इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन पाकिस्तानी प्लेयर्स ऐसा नहीं कर पा रहे हैं।