पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बाबर आजम की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि बाबर आजम किस तरह के नंबर वन बल्लेबाज हैं, जिन्हें स्ट्रेट पर छक्का मारना तक नहीं आता है।
दरअसल बाबर आजम इस वर्ल्ड कप में अभी तक उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने रन जरूर बनाए हैं लेकिन बड़ी पारी खेलकर टीम को मैच नहीं जिता पाए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बाबर आजम ने 92 गेंद पर 4 चौके 1 छक्के की मदद से 74 रनों की पारी खेली। नूर अहमद की गेंद पर वो कैच आउट हुए।
बाबर आजम ने काफी धीमी पारी खेली - अब्दुल रज्जाक
अब्दुल रज्जाक के मुताबिक बाबर आजम सीधा छक्का नहीं लगा पाते हैं तो फिर किस हिसाब से वो नंबर वन बल्लेबाज हुए। रज्जाक ने जियो न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा,
हमारे जितने भी लोग हैं, वो कहते हैं कि बाबर आजम नंबर वन बल्लेबाज हैं। मैंने तो पहले भी कहा था कि ये कौन से नंबर वन हैं जिन्हें सीधा छक्का मारना भी नहीं आता है। बाबर आजम जिस तरह से आउट हुए हैं, अगर उनकी बॉडी का बैलेंस आप चेक करें और वो शॉट चेक करें तो और आगे गेंदबाज कौन है, नूर अहमद जो अपना डेब्यू कर रहा है। वो आउट वाली गेंद ही नहीं थी। गेम में एक-एक बॉल की काफी ज्यादा अहमियत होती है। 92 गेंद पर आपने 74 रन बनाए हैं और ये तीन ओवरों का अंतर हमें लेकर बैठ गया है। अगर यही तीन ओवर इफ्तिखार या शादाब खान ने आखिर में खेले होते तो हम ज्यादा रन बना सकते थे।
आपको बता दें कि स्ट्राइक रेट के लिए बाबर आजम की कई बार आलोचना हो चुकी है और अब्दुल रज्जाक ने भी उनकी स्ट्राइक रेट पर ही सवाल उठाए हैं।