इंग्लैंड के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के बेहतरीन स्पिनर एडम जैम्पा (Adam Zampa) ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। अपने इस ऑलराउंड परफॉर्मेंस को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है। एडम जैम्पा के मुताबिक इस मैदान में गेंदबाजी करना आसान नहीं था, क्योंकि ओस की वजह से गेंद गीली हो चुकी थी और सही तरह से ग्रिप नहीं हो पा रहा था।
एडम जैम्पा ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने सबसे पहले बल्लेबाजी के दौरान 19 गेंद पर 29 रन बनाए और इसके बाद गेंदबाजी में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। एडम जैम्पा ने 10 ओवरों में सिर्फ 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए। यही वजह रही कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ओस की वजह से गेंदबाजी करना काफी मुश्किल हो रहा था - एडम जैम्पा
एडम जैम्पा ने अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मुकाबले के बाद कहा,
मेरे हिसाब से कंडीशंस को भांपना काफी ज्यादा जरूरी था। हमने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और इसी वजह से 286 के टार्गेट तक पहुंचने में कामयाब रहे। ग्राउंड ओस की वजह से काफी गीला हो चुका था। स्टंप को अटैक करना ज्यादा जरूरी था। बल्लेबाजी में योगदान देकर अच्छा लगा। मैंने पॉजिटिव तरीके से 50 ओवर बैटिंग करने की कोशिश की। स्ट्राइक को रोटेट करना जरूरी था। उम्मीद है कि मेरा बेस्ट आने वाला है।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के 36वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद में इंग्लैंड को 33 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और उनका सेमीफाइनल में जाना अब लगभग तय है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 49.3 ओवर में 286 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 253 रन ही बना पाई। इंग्लैंड की यह 7 मैचों में छठी हार है और उनका टॉप-8 में रहना भी अब काफी मुश्किल लग रहा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआती कुछ मैच अच्छे नहीं रहे थे लेकिन अब वो लगातार मुकाबले जीत रहे हैं।