इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में मिली जीत से अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan Cricket Team) बेहद खुश है। टीम के कोच जोनाथन ट्रॉट ने अफगानिस्तान टीम को मिली इस जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस जीत से सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि अफगानिस्तान को क्रिकेट में काफी बढ़ावा मिलेगा और लोग इस खेल को ज्यादा से ज्यादा करियर के तौर पर लेने की कोशिश करेंगे।
इंग्लैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ जिस तरह से हार मिली, उससे हर कोई हैरान है। किसी को उम्मीद नहीं थी कि इंग्लिश टीम इस मुकाबले में इस तरह से हार जाएगी और अफगानिस्तान ये मुकाबला अपने नाम कर लेगी।
इस जीत से युवा लड़के-लड़कियों को मिलेगी प्रेरणा - जोनाथन ट्रॉट
जोनाथन ट्रॉट जो इंग्लैंड के ही पूर्व खिलाड़ी हैं, वो इस वक्त अफगानिस्तान के हेड कोच हैं। उनकी कोचिंग में टीम ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। मुकाबले के बाद जोनाथन ट्रॉट प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए और इस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान की इस जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी। ट्रॉट ने कहा,
अफगानिस्तान में कई सारे लोग प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हैं। इस जीत से उनके चेहरों पर मुस्कान आ सकती है। इसके अलावा युवा लड़के-लड़कियां क्रिकेट खेलने के लिए भी प्रेरित होंगे। इस जीत से ये एक फायदा हो सकता है।
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि इंग्लैंड को इस तरह से वर्ल्ड कप के मुकाबले में अपसेट का शिकार होना पड़ा है। इससे पहले भी वो कई बार इस तरह से कमजोर टीमों के खिलाफ मुकाबले हार चुके हैं। अब देखने वाली बात होगी कि टीम आने वाले मुकाबलों में किस तरह वापसी कर पाती है।
इंग्लैंड टीम को इस हार के साथ ही बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ टीम ने जीत हासिल करके शानदार वापसी की थी लेकिन अब अफगानिस्तान से टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है।