पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (Aus vs AFG) के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अफगानिस्तान टीम की रणनीति को लेकर अहम खुलासा किया है। मांजरेकर के मुताबिक अफगानिस्तान का मजबूत पक्ष उनका स्पिन डिपार्टमेंट है और इसी वजह से वो इस मैच में भी अपने पूरे स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकते हैं। इससे उन्हें काफी फायदा हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम ने कई सारे मुकाबले जीते हैं और इसी वजह से वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जाने की रेस में बने हुए हैं। अफगानिस्तान ने इस बार इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड्स को हराया है। अगर वो ऑस्ट्रेलिया को भी हरा देते हैं तो सेमीफाइनल में उनकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी।
अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लिया जा सकता है - संजय मांजरेकर
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर ने अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
अफगानिस्तान को वो हल्के में नहीं ले सकते हैं। मैच मुंबई में है, जहां पर लाल मिट्टी है। इसलिए अफगानिस्तान के कुछ स्पिनर्स को मदद भी मिलेगी। अफगानिस्तान की एक बात अच्छी रही है कि अगर उन्हें लगता है कि स्पिन उनका स्ट्रेंथ है तो फिर वो स्पिन के साथ ऑल आउट जाते हैं। वो अपने सारे स्पिनर्स को मैदान में उतार देते हैं। अफगानिस्तान चार स्पिनर्स और एक तेज गेंदबाज को मैदान में उतारती है। ये टीम काफी दिलचस्प है। इन्हें खुद के ऊपर पूरा विश्वास है। देखना दिलचस्प होगा कि रिजल्ट क्या रहता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया निश्चित तौर पर अफगानिस्तान टीम को हल्के में नहीं लेगी।
आपको बता दें कि अफगानिस्तान के स्पिनर्स ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।