मैंने किसी टीम को इतना नीचे गिरते हुए...टाइम आउट विवाद को लेकर एंजेलो मैथ्यूज की तीखी प्रतिक्रिया

India Cricket WCup
एंजेलो मैथ्यूज ने शाकिब अल हसन पर साधा निशाना

श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Cricket Team) के ऑलराउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने बांग्लादेश के खिलाफ टाइम आउट विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अपने अभी तक के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में उन्होंने किसी भी टीम को इतना नीचे गिरते हुए नहीं देखा था। मैथ्यूज ने बांग्लादेश टीम के ऊपर जमकर भड़ास निकाली।

वर्ल्ड कप का 38वां मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद श्रीलंका की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गई है। इस वर्ल्ड कप के लिहाज से तो यह मैच कुछ ज्यादा खास नहीं था, लेकिन इस मैच को एक अलग कारण से याद रखा जाएगा।

इस मैच में श्रीलंकाई टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज के खिलाफ शाकिब अल हसन ने टाइम आउट की अपील की और इसी वजह से मैथ्यूज को टाइम आउट के जरिए आउट करार दे दिया गया। एंजेलो मैथ्यूज क्रिकेट के इतिहास में टाइम्ड आउट के जरिए आउट होने वाले खिलाड़ी बने हैं। इस घटना के बाद शाकिब अल हसन की काफी आलोचना की जा रही है। लोग उनके खेल भावना पर सवाल उठा रहे हैं।

एंजेलो मैथ्यूज ने शाकिब अल हसन के ऊपर निकाली भड़ास

एंजेलो मैथ्यूज मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और शाकिब अल हसन और बांग्लादेश टीम की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा,

अपने 15 साल के इंटरनेशनल करियर में मैंने किसी भी टीम को इतना नीचे गिरते हुए कभी नहीं देखा।

आईसीसी के वर्ल्ड कप मैचों के लिए नियम के अनुसार अगर कोई बल्लेबाज विकेट गिरने के 120 सेकेंड के भीतर अगली गेंद खेलने के लिए तैयार नहीं होता है, तो उन्हें टाइम्ड आउट अपील के जरिए आउट करार दिया जा सकता है। ऐसा ही कुछ क्रिकेट इतिहास में पहली बार श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज के साथ हुआ।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now