भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले फाइनल मैच से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन विकेट से रोमांचक मुकाबला जीत गई लेकिन अभी भी उनकी टीम में उतना दमखम नहीं है।
वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे फाइनल में पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 212 रन बनाये थे। टीम की ओर से डेविड मिलर ने 101 रनों की शानदार जुझारू पारी खेली। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को 47.2 ओवरों में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।
वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पूरे 20 सालों बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जायेगा। पिछली बार भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003 में फाइनल मैच खेला गया था जिसमें कंगारू टीम ने 125 रनों से जीत हासिल की थी। दोनों ही टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला खेले जाने की उम्मीद है और ये काफी बेहतरीन फाइनल हो सकता है।
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा - गौतम गंभीर
हालांकि गौतम गंभीर के मुताबिक कंगारू टीम के पास अभी भी कमजोरियां हैं लेकिन वो जानते हैं कि बड़े मैचों में जीत कैसे हासिल की जाती है। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने कहा,
मुझे नहीं लगता है कि सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपना ए गेम दिखाया। ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी काफी वीक है लेकिन हां, उन्हें पता है कि नॉकआउट मैचों में जीत कैसे हासिल की जाती है। भारत को फाइनल मैच में अपना ए गेम दिखाना होगा और पिछले 10 मैचों से वो ऐसा कर रहे हैं। अहमदाबाद में भारतीय टीम का कॉन्फिडेंस ऑस्ट्रेलिया के सामने काफी अच्छा होगा।