वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है और इसी वजह से टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की काफी आलोचना हो रही है। वहीं पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने बाबर आजम को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि बाबर आजम को चाहिए कि वो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से सीख लें और उनकी ही तरह आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करें।
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम का परफॉर्मेंस वर्ल्ड कप 2023 में काफी खराब रहा है। टीम लगातार तीन मुकाबले हार चुकी है। अगर पाकिस्तान अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच जाती है, तभी बाबर आजम की कप्तानी बच सकती है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर उन्हें कप्तानी से हटाया जा सकता है। बाबर आजम खुद इस वर्ल्ड कप में अभी तक उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने रन जरूर बनाए हैं लेकिन बड़ी पारी खेलकर टीम को मैच नहीं जिता पाए हैं।
बाबर आजम को आक्रामकता दिखानी होगी - मोहम्मद हफीज
मोहम्मद हफीज के मुताबिक बाबर आजम को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की तरह लीड करना चाहिए। उन्होंने पीटीवी स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
बाबर आजम इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के कप्तान हैं और लोगों को उन्हें सपोर्ट करना चाहिए। बाबर आजम को भी अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। उन्हें वो आक्रामकता दिखानी होगी। रोहित शर्मा इसलिए सफल रहे हैं, क्योंकि उन्होंने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया है। बाबर आजम को भी वैसा ही करने की जरूरत है। एक प्लेयर के तौर पर बाबर आजम ने बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन दुर्भाग्य की बात ये है कि लोगों को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। उनकी तुलना दूसरे खिलाड़ियों से की जाती है। वो काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और इस वक्त पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन प्लेयर हैं।