बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम की खराब फील्डिंग का बड़ा कारण बताया, दी ये अहम प्रतिक्रिया

India Cricket WCup
पाकिस्तान टीम की फील्डिंग उतनी अच्छी नहीं रही

पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में टीम को मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खराब फील्डिंग के लिए खिलाड़ियों पर निशाना साधा। बाबर आजम के मुताबिक फील्डिंग में प्लेयर्स के पास वो एट्टीट्यूड नहीं है और इसी वजह से उनसे इतनी गलतियां हो रही हैं।

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ काफी खराब फील्डिंग की। कई सारे चौके छोड़े गए और सिंगल की जगह डबल रन दिए गए। ग्राउंड फील्डिंग पाकिस्तान की काफी खराब रही और इसी वजह से अफगानिस्तान के ऊपर किसी तरह का दबाव वो नहीं बना पाए।

फील्डिंग यूनिट के तौर पर हमारे अंदर काफी कमी है - बाबर आजम

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबर आजम से टीम की खराब फील्डिंग को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा,

फील्डिंग के लिए आपके अंदर एट्टीट्यूड की जरूरत होती है और मुझे टीम में किसी तरह का कोई एट्टीट्यूड नहीं दिखाई दे रहा है। आपको अतिरिक्त कोशिश करनी होती है और फिटनेस जरूरी होता है। आपको गेंद पर फोकस करना चाहिए और दूसरी चीजों के बारे में नहीं सोचना चाहिए। एक फील्डर के तौर पर आपको प्रो-एक्टिव होना पड़ेगा। इसलिए मुझे लगता है कि एक फील्डिंग यूनिट के तौर पर हमारे अंदर काफी कमी है।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की ये पहली जीत है। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 282/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने 49 ओवर में ही टार्गेट हासिल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को 113 गेंदों में 87 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पाकिस्तान की ये लगातार तीसरी हार है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now