विराट कोहली से सीखें हमारे खिलाड़ी, प्रमुख टीम के कोच ने अपने बल्लेबाजों को दी अहम सलाह

India Cricket WCup
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था

भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में मिली हार के बाद बांग्लादेश के तकनीकी सलाहकार श्रीधरन श्रीराम ने अपनी टीम के बल्लेबाजों को विराट कोहली (Virat Kohli) से सीखने की सलाह दी है। श्रीधरन श्रीराम के मुताबिक बांग्लादेश के बल्लेबाजों को सीखना चाहिए कि किस तरह से विराट कोहली अपनी पारी को आगे बढ़ाते हैं और शतक लगाते हैं।

विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त पारी खेली और नाबाद शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई। विराट कोहली का ये वनडे में 48वां शतक है। अगर वो दो शतक और लगा देते हैं तो फिर सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 49 शतक लगाए थे और विराट कोहली ये कीर्तिमान हासिल करने से सिर्फ दो कदम दूर हैं। विराट कोहली ने इस मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 26 हजार रन भी पूरे कर लिए। विराट कोहली ने यह कारनामा अपने 511वें इंटरनेशनल मैच की 567वीं पारी में हासिल किया।

विराट कोहली ने 70-80 रनों तक हवा में शॉट नहीं खेला - श्रीधरन श्रीराम

श्रीधरन श्रीराम ने विराट कोहली की काफी तारीफ की और बताया कि किस तरह से उन्होंने काफी धैर्य दिखाया। उन्होंने कहा,

विराट कोहली ने काफी जबरदस्त पारी खेली। जब तक वो 70-80 रन तक नहीं पहुंच गए, एक भी गेंद उन्होंने हवा में नहीं मारी और ये एक सीख है जो हमारे बल्लेबाजों को विराट कोहली से लेनी चाहिए। विकेटों के बीच में तेज दौड़िए और गैप में खेलिए और मुझे लगता है कि विराट कोहली ने काफी प्रोफेशनल तरीके से खेला।

आपको बता दें कि बांग्लादेश की शुरुआत इस मैच में अच्छी हुई थी लेकिन मिडिल ओवर्स में खराब बल्लेबाजी की वजह से वो ज्यादा रन नहीं बना पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। टीम को अभी तक सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now