ये वर्ल्ड कप...बेन स्टोक्स ने जबरदस्त शतक से इंग्लैंड को मैच जिताने के बाद दिया बड़ा बयान

India Cricket WCup
बेन स्टोक्स ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की

इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने नीदरलैंड्स के खिलाफ जबरदस्त शतक लगाकर टीम को मैच जिता दिया और इसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बेन स्टोक्स के मुताबिक ये वर्ल्ड कप उनकी टीम के लिए उतना अच्छा नहीं रहा है और इसी वजह से ये जीत हासिल करके काफी अच्छा लग रहा है।

बेन स्टोक्स ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त शतकीय पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 84 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 108 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया।

शतक से ज्यादा जीत के मायने हैं - बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स को उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मुकाबले के दौरान कहा,

मुझे शतक से ज्यादा अपनी टीम की जीत के लिए खुशी है। ये हमारे लिए काफी मुश्किलों वाला वर्ल्ड कप रहा है। बल्लेबाजी के लिए विकेट आसान थी और टेनिस बॉल जैसा बाउंस मिल रहा था। मैंने और क्रिस वोक्स ने काफी अच्छी साझेदारी की थी। जब दबाव बढ़ रहा था और तो मैंने स्कोरकार्ड की तरफ देखा और खुद को याद दिलाया कि काफी सारा समय अभी बचा हुआ है। मैंने गेम को डीप लेकर जाने की कोशिश की। वो हमारे लिए काफी बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। पिछले दो-तीन साल से उन्होंने इंग्लैंड के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और आज उन्होंने इसे साबित भी किया।

आपको बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए मौजूदा वर्ल्ड कप काफी खराब रहा है। अभी तक वो मात्र दो ही मुकाबले जीत पाए हैं। वो डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर आए थे लेकिन पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गए। उनके चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत हासिल करके उन्होंने अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now