भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। इंग्लैंड का प्रदर्शन अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है और इसको लेकर टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ऐसा लगता नहीं है कि भारत के खिलाफ मैच में भी इंग्लैंड की टीम ज्यादा कुछ अच्छा कर पाएगी।
भारतीय टीम ने अभी तक 5 मैचों में लगातार 5 जीत दर्ज की है, वहीं इंग्लैंड ने 5 मैचों में सिर्फ 1 जीत दर्ज की है और उनका सेमीफाइनल में जाना अब लगभग असंभव है। वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबरी का ही रहा है। अभी तक हुए 8 वर्ल्ड कप मुकाबलों में इंग्लैंड ने 4 और भारत ने 3 में जीत हासिल की है, जबकि 1 मुकाबला टाई पर खत्म हुआ। वहीं अगर वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो यहां टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। अभी तक हुए 106 मैचों में 57 भारत ने और 44 इंग्लैंड के नाम रहे हैं।
इंग्लैंड की वापसी काफी मुश्किल लग रही है - चेतेश्वर पुजारा
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान इंग्लैंड टीम को लेकर चेतेश्वर पुजारा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
ऐसा लगता नहीं है कि इंग्लैंड की टीम वापसी कर पाएगी। जिस तरह से वो खेल रहे हैं, ऐसा देखकर तो बिल्कुल नहीं लगता है। अगर वो लंबी बैटिंग नहीं करते हैं और उनका टॉप ऑर्डर 40 ओवरों तक नहीं खेल पाता है तो मुझे नहीं लगता है कि वो बड़ा टोटल बना पाएंगे। वो ना तो बैटिंग अच्छी कर रहे हैं और कई सारे मुकाबलों में उनकी गेंदबाजी भी अच्छी नहीं रही है। उनके लिए कुछ भी सही नहीं हो रहा है और ये समय है कि वो सोचें कि उनके साथ क्या गलत हो रहा है। उन्हें पूरी प्लानिंग के तहत उतरना होगा।