पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की। उनके इस परफॉर्मेंस को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज डेल स्टेन ने बड़ा बयान दिया है। डेल स्टेन के मुताबिक हसन अली अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहे थे और इसी वजह से उनका प्रदर्शन इतना अच्छा रहा।
वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 81 रनों से हरा दिया और जीत के साथ अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज किया है। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 286 रन बनाकर ऑल आउट हुई और जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 41 ओवर में सिर्फ 205 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नीदरलैंड्स की तरफ से बास डी लीड ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया और गेंदबाजी में चार विकेट लेने के अलावा 67 रनों की बढ़िया पारी भी खेली। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिज़वान और सऊद शकील ने 68-68 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में हसन अली का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। उन्होंने 7 ओवर में 1 मेडन रखते हुए 33 रन देकर 2 विकेट लिए।
हसन अली ने पेस से ज्यादा लाइन और लेंथ पर ध्यान दिया - डेल स्टेन
डेल स्टेन के मुताबिक हसन अली ने पेस से ज्यादा लाइन और लेंथ पर ध्यान दिया। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
हसन अली ने काफी समय से नई गेंद से गेंदबाजी नहीं की है। जब आपकी नॉर्मल फास्ट बॉलिंग यूनिट में से कोई बाहर हो जाता है तो फिर चीजें डिस्टर्ब हो जाती हैं। हालांकि हसन अली ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 140-145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की कोशिश नहीं की। उनकी लाइन और लेंथ काफी अच्छी रही। दूसरी चीज मुझे जो अच्छी लगी वो ये कि उनके चेहरे पर एक मुस्कान थी। ऐसा लग रहा था कि जैसे वो अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहे हों। जब आप किसी चीज को इंज्वॉय करने लगते हैं तो फिर चीजें आसान हो जाती हैं।