ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने डेविड वॉर्नर (David Warner) की पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वॉर्नर के पारी की खास बात बताई है। मार्कस स्टोइनिस के मुताबिक डेविड वॉर्नर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने शतक के लिए नहीं, बल्कि टीम को आगे लेकर जाने के लिए खेलते हैं।
डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्हें एक जीवनदान भी मिला और इसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। वॉर्नर ने 124 गेंदों में 14 चौके और नौ छक्के की मदद से 163 रनों की पारी खेली और यही वजह रही कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 350 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रही। वॉर्नर ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 259 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। ये वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।
डेविड वॉर्नर काफी कॉन्फिडेंस के साथ बैटिंग कर रहे थे - मार्कस स्टोइनिस
मैच के बाद मार्कस स्टोइनिस ने डेविड वॉर्नर के इस शतकीय पारी की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
मार्श और डेविड वॉर्नर को साथ में बैटिंग करना काफी पसंद है। दोनों प्लेयर्स के बीच काफी अच्छा तालमेल है। आज मिचेल मार्श का जन्मदिन भी था, इसलिए उनको इसकी भी शुभकामनाएं मिली होंगी। दोनों के बीच काफी अच्छी साझेदारी हुई। मेरे हिसाब से पाकिस्तान के खिलाफ ये डेविड वॉर्नर का लगातार चौथा शतक है। उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है। दोनों ही खिलाड़ी सुपरस्टार हैं। वॉर्नर इसलिए बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे कि उन्हें 100 रन बनाना है। वो गेम को आगे लेकर जाने की कोशिश करते हैं। हमने इस तरह के शॉट्स भी उनसे देखे। उनके अंदर एक अलग ही तरह का कॉन्फिडेंस देखने को मिला और पहली ही गेंद से उन्होंने अटैक करना शुरु कर दिया।