डेविड वॉर्नर ने अपनी जबरदस्त फील्डिंग के पीछे बताया ये बड़ा राज, दी अहम प्रतिक्रिया

India Cricket Wcup
डेविड वॉर्नर ने अपनी फील्डिंग को लेकर दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के दौरान काफी बेहतरीन फील्डिंग कर रहे हैं। अपनी इस जबरदस्त फील्डिंग को लेकर डेविड वॉर्नर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो अपनी फिटनेस पर काफी ज्यादा ध्यान देते हैं और इसी वजह से उनकी फील्डिंग इतनी अच्छी है।

श्रीलंका के खिलाफ मैच में डेविड वॉर्नर ने काफी जबरदस्त फील्डिंग की थी। उन्होंने कुसल मेंडिस का बेहतरीन कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई थी। वॉर्नर ने अभी तक अपने करियर में 200 से ज्यादा कैच पकड़े हैं और इससे पता चलता है कि वो कितने बेहतरीन फील्डर हैं।

मैं अपनी फील्डिंग पर गर्व महसूस करता हूं - डेविड वॉर्नर

वॉर्नर के मुताबिक वो अपनी फिटनेस पर काफी ज्यादा ध्यान देते हैं। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक उन्होंने कहा,

मैं अपने फिटनेस पर काफी गर्व महसूस करता हूं। मैं लगभग 37 साल का हो चुका हूं और मैदान में तेजी से दौड़ लगाता हूं। डिपेंड करता है कि आपका एट्टीट्यूड कैसा रहता है। फील्डिंग में इसका काफी ज्यादा महत्व होता है। आपको वो बेहतरीन कैच लेने की कोशिश करनी चाहिए। मैंने देखा है कि लोग आधे-अधूरे मन से कैच के लिए जाते हैं। मैं पूरी तरह से कैच पकड़ने की कोशिश करता हूं, भले ही चौका चला जाए।

आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप में खराब अंपायरिंग को लेकर भी सवाल उठाए हैं। वर्ल्ड कप 2023 में जिस तरह से अभी तक अंपायरिंग हुई है, उससे ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। डेविड वॉर्नर ने अंपायरों को जमकर लताड़ लगाई है और इसके साथ ही एक अनोखी मांग भी कर डाली है। वॉर्नर के मुताबिक जिस तरह से बल्लेबाजों के आंकड़े स्क्रीन पर दिखाए जाते हैं, उसी तरह से अंपायर्स के भी आंकड़े दिखाए जाने चाहिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now