World Cup 2023: इंग्लैंड टीम का पूरा स्क्वाड, शेड्यूल, संभावित प्लेइंग XI और वर्ल्ड कप में किए गए प्रदर्शन पर नज़र

England v New Zealand - 4th Metro Bank ODI
गत विजेता इंग्लैंड के ऊपर होगी सभी की नज़र

World Cup 2023: इंग्लैंड की टीम 2023 वर्ल्ड कप (CWC 2023) में बतौर गत विजेता आ रही है। उन्होंने 2019 में पहली बार खिताबी जीत दर्ज की थी और उनकी कोशिश लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने पर होगी। CWC में टीम की कप्तानी जोस बटलर करने वाले हैं और उनके अलावा टीम में जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, आदिल रशीद, मार्क वुड, जो रूट समेत कई इम्पैक्ट प्लेयर्स शामिल हैं। वो अपना पहला मैच 5 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलने वाले हैं।

Ad

Cricket World Cup 2023 के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है:

जोस बटलर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली, डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, जो रूट, बेन स्टोक्स, आदिल रशीद, सैम करन, मार्क वुड, हैरी ब्रूक, डेविड विली, क्रिस वोक्स, रीस टॉपली और गस एटकिंसन।

Cricket World Cup 2023 के लिए इंग्लैंड टीम का शेड्यूल

पहला मैच - 5 अक्टूबर vs न्यूज़ीलैंड, अहमदाबाद

दूसरा मैच - 10 अक्टूबर vs बांग्लादेश, धर्मशाला

तीसरा मैच - 15 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली

चौथा मैच - 21 अक्टूबर vs दक्षिण अफ्रीका, मुंबई

5वां मैच - 26 अक्टूबर vs श्रीलंका, बैंगलोर

छठा मैच - 29 अक्टूबर vs भारत, लखनऊ

सातवां मैच - 4 नवंबर vs ऑस्ट्रेलिया, अहमदाबाद

आठवां मैच - 8 नवंबर vs नीदरलैंड्स, पुणे

9वां मैच - 11 नवंबर vs पाकिस्तान, कोलकाता

CWC 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI

जोस बटलर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, आदिल रशीद, डेविड विली, सैम करन और मार्क वुड।

World Cup में इंग्लैंड द्वारा अबतक किया गया प्रदर्शन:

1975 वर्ल्ड कप - सेमीफाइनल में हार

1979 वर्ल्ड कप - रनरअप

1983 वर्ल्ड कप - सेमीफाइनल में हार

1987 वर्ल्ड कप - रनरअप

1992 वर्ल्ड कप - रनरअप

1996 वर्ल्ड कप - क्वार्टर फाइनल में हार

1999 वर्ल्ड कप - लीग स्टेज से बाहर

2003 वर्ल्ड कप - लीग स्टेज से बाहर

2007 वर्ल्ड कप - सुपर 8 से बाहर

2011 वर्ल्ड कप - क्वार्टर फाइनल से बाहर

2015 वर्ल्ड कप - लीग स्टेज से बाहर

2019 वर्ल्ड कप - विजेता

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications