श्रीलंका टीम के स्पिन गेंदबाज महीश तीक्ष्णा (Maheesh Theekshana) ने इंग्लैंड के खिलाफ मिली जबरदस्त जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड ने हमें कम समझने की भूल कर दी। उन्होंने हमें हल्के में ले लिया और इसी वजह से हमारी टीम उनके ऊपर हावी हो गई।
वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है। टीम को श्रीलंका के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा। बेंगलुरू में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 33.2 ओवर में सिर्फ 156 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में श्रीलंका ने इस टार्गेट को 25.4 ओवर में ही 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल से हासिल कर लिया। इंग्लैंड की पांच मैचों में ये चौथी हार है और वो प्वॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर चले गए हैं। वहीं श्रीलंका की टीम इस जीत के बाद पांचवें पायदान पर आ गई है।
इंग्लैंड ने हमें हल्के में ले लिया - महीश तीक्ष्णा
महीश तीक्ष्णा के मुताबिक इंग्लैंड को लगा कि श्रीलंका की टीम ज्यादा टक्कर नहीं दे पाई। उन्होंने मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा,
मुझे लगता है कि उन्होंने हमारी टीम को हल्के में ले लिया, क्योंकि हम भी तीन मैच हार चुके थे और केवल नीदरलैंड्स के खिलाफ ही जीता था। मेरे हिसाब से उन्होंने हमें कम करके आंका। इसी वजह से हम ये मुकाबला जीतने में कामयाब रहे, क्योंकि हमने अपने स्ट्रेंथ के हिसाब से खेला और सिंपल प्लानिंग के साथ मैदान में उतरे। इसी वजह से हम ये मुकाबला जीतने में कामयाब रहे।
आपको बता दें कि इंग्लैंड टीम का अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को भारत से है। ऐसे में टीम चाहेगी कि इस मुकाबले में जरूर जीत हासिल की जाए। अगर टीम ये मैच हार गई तो निश्चित तौर पर वो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएंगे।