हेडन और गिलक्रिस्ट की याद आ गई...डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड की धुआंधार साझेदारी को लेकर आई प्रतिक्रियाएं

India Cricket WCup
ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर ने धुआंधार बल्लेबाजी की

न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप (World Cup) मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी धुआंधार रही। इस मैच में डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी ने कंगारू टीम को धुआंधार शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 19.1 ओवर में 175 रनों की जबरदस्त धुआंधार साझेदारी की। इस दौरान डेविड वॉर्नर ने सिर्फ 65 गेंद पर 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 81 रन बनाए। वहीं ट्रैविस हेड ने 67 गेंद पर 10 चौके और 7 छक्के की मदद से 109 रनों की पारी खेली। दोनों ही खिलाड़ी जब पहले बैटिंग कर रहे थे, तो ऐसा लग रहा था कि जैसे कंगारू टीम इस मैच में 500 रन बना देगी।

डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड की धुआंधार बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

वर्ल्ड कप मैच में डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड की धुआंधार बल्लेबाजी को देखकर फैंस को एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन की याद आ गई। फैंस ने ट्विटर पर इसको लेकर काफी प्रतिक्रियाएं दी। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा ?

डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड हमको मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट के उस 2000 वाली एरा में लेकर गए हैं।
ये ओपनर्स होते हैं...हेड और वॉर्नर। पाकिस्तान के ओपनर्स को ये ओपनिंग देखते रहना चाहिए, तब तक, जब तक उनका अगला मैच आएगा।
ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर की जोड़ी आज एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन की तरह लग रही थी।
ट्रैविस हेड और एडम गिलक्रिस्ट ने आज मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट की याद दिला दी।
डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड ने क्या जबरदस्त बल्लेबाजी की है।
डेविड वॉर्नर से ट्रैविस हेड ये कहते हुए।
हमें डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड जैसे ओपनर्स की जरूरत है। रोहित शर्मा की जरूरत नहीं है।

आपको बता दें कि एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन अपने जमाने में काफी जबरदस्त धुआंधार बल्लेबाजी किया करते थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now