दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में जिस तरह से शतक लगाया, उसको लेकर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि क्विंटन डी कॉक को इससे फर्क नहीं पड़ता है कि विकेट कैसी है और सामने टीम कौन सी है। वो केवल अपना नैचुरल गेम खेलते हैं।
क्विंटन डी कॉक ने वर्ल्ड कप 2023 में एक और शतक लगा दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में 106 गेंद पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 109 रन बनाए। गौतम गंभीर की अगर बात करें तो वो क्विंटन डी कॉक को काफी करीब से जानते हैं। क्योंकि आईपीएल में डी कॉक लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ही खेलते हैं जिसके मेंटर गौतम गंभीर हैं।
क्विंटन डी कॉक को मैदान और कंडीशंस से फर्क नहीं पड़ता है - गौतम गंभीर
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गौतम गंभीर से जब क्विंटन डी कॉक की शतकीय पारी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,
क्विंटन डी कॉक को कंडीशंस और ग्राउंड के बारे में उतना ज्यादा नहीं पता है क्योंकि उन्होंने इस ग्राउंड पर उतना ज्यादा नहीं खेला है लेकिन वो एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं। क्विंटन डी कॉक जैसे बल्लेबाज के लिए कंडीशंस के उतने मायने ही नहीं होते हैं। वो विकेट को उतना ज्यादा रीड नहीं करते हैं और ना ही ज्यादा विरोधी टीम को देखते हैं। वो बस गेंद को देखते हैं और खेलते हैं। जब आपके पास इस तरह की क्षमता हो तो फिर ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होती है।
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका ने लखनऊ में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 40.5 ओवर में ही सिर्फ 177 रन पर सिमट गई।