अगर साउथ अफ्रीका को जीतना है तो...एबी डीविलियर्स ने सेमीफाइनल के लिए प्रोटियाज टीम को दी बड़ी सलाह

India Cricket WCup
साउथ अफ्रीका टीम को लेकर बड़ा बयान आया सामने

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के सेमीफाइनल मैच के लिए साउथ अफ्रीका टीम को पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स ने बड़ी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अगर साउथ अफ्रीका को इस मैच में जीत हासिल करनी है तो फिर खतरनाक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को जल्द से जल्द पवेलियन भेजना होगा।

ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ जबरदस्त दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने सिर्फ 128 गेंद पर 21 चौके और 10 छक्के की मदद से 201 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिला दी थी। एक समय ऑस्ट्रेलिया के 91 रन तक 7 विकेट गिर गए थे लेकिन इसके बाद मैक्सवेल और पैट कमिंस ने आठवें विकेट के लिए 202 रनों की अविजित साझेदारी कर टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी थी।

ग्लेन मैक्सवेल को जल्द रोकना होगा - एबी डीविलियर्स

यही वजह है कि सेमीफाइनल मैच में एक बार फिर सबकी निगाहें ग्लेन मैक्सवेल के ऊपर होंगी। एबी डीविलियर्स के मुताबिक मैक्सवेल का विकेट प्रोटियाज टीम को जल्द से जल्द लेना होगा। उन्होंने आईसीसी के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा,

ऑस्ट्रेलिया की टीम हमेशा से ही काफी मजबूत रही है। पहले दो मैचों में मिली हार के बाद जिस तरह से उन्होंने वापसी की है, वो काबिलेतारीफ है। अफगानिस्तान के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल की पारी काफी जबरदस्त थी। अगर वो क्रीज पर जम गए तो साउथ अफ्रीका के लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं और इसी वजह से प्रोटियाज टीम को उन्हें रोकना होगा।

आपको बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ उस मैच में ग्लेन मैक्सवेल इंजरी का शिकार हो गए थे। वो ठीक तरह से चल भी नहीं पा रहे थे और इसी वजह से एक या दो रन नहीं ले रहे थे। वहीं उनकी पीठ में भी कुछ दिक्कत थी लेकिन इसके बावजूद वो क्रीज पर डटे रहे और टीम को एक जबरदस्त जीत दिला दी थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now