विराट कोहली (Virat Kohli) ने बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में अपने वनडे करियर का 48वां शतक लगाया। लेकिन इन सबके बीच नसुम अहमद की लेग साइड की गेंद को वाइड ना करार दिए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। वहीं पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का मानना है कि अंपायर भी शायद विराट कोहली को शतक लगाते हुए देखना चाह रहे थे और इसी वजह से उन्होंने उस गेंद को वाइड करार नहीं दिया।
दरअसल विराट कोहली जब 97 रन पर थे, तब टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 2 रन चाहिए थे। ऐसे में कोहली को शतक पूरा करने के लिए बाउंड्री हर-हाल में लगानी थी। हालांकि बांग्लादेशी गेंदबाज नसुम अहमद ने 42वें ओवर में वाइड डालने की कोशिश की। उन्होंने लेग साइड में गेंद डाल दी लेकिन अंपायर ने उसे वाइड करार नहीं दिया। इसके बाद विराट कोहली ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा कर लिया। इस चीज को लेकर काफी चर्चा हो रही है कि वो गेंद वाइड थी या नहीं।
विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी की - हरभजन सिंह
हरभजन सिंह के मुताबिक वो गेंद वाइड थी लेकिन अंपायर शायद विराट कोहली के शतक को देखना चाहते थे। हरभजन सिंह ने इंडिया टुडे पर बातचीत के दौरान कहा,
मुझे लगता है कि वो वाइड गेंद थी लेकिन इन सब चीजों के बारे में बात नहीं करते हैं। मेरे हिसाब से विराट कोहली ने काफी जबरदस्त बैटिंग की। शायद केवल भारतीय फैंस ही नहीं बल्कि अंपायर भी विराट कोहली का शतक देखना चाहते थे। कोहली को इस फॉर्म में देखकर काफी अच्छा लगा।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मैच में भारत ने बांग्लादेश को पुणे में 7 विकेट से हराकर चार मैचों में लगातार चौथी जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 256/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 41.3 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। विराट कोहली को 97 गेंदों में 103 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।