टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने इंडिया-पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच में हार्दिक पांड्या की भूमिका को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस मैच में हार्दिक पांड्या काफी एनर्जी के साथ गेंदबाजी करेंगे, क्योंकि ये उनका होम ग्राउंड है। इरफान पठान के मुताबिक हार्दिक पांड्या इस मैच में और भी ज्यादा जोर लगाएंगे।
हार्दिक पांड्या की अगर बात करें तो वो आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हैं और अपने ज्यादातर मुकाबले अहंमदाबाद में ही खेलते हैं। इसी वजह से अहमदाबाद उनका होम ग्राउंड बन गया है और उन्हें इस मैदान के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है।
हार्दिक पांड्या काफी ज्यादा बाउंसर डालेंगे - इरफान पठान
इरफान पठान के मुताबिक अहमदाबाद में घरेलू फैंस के सामने हार्दिक पांड्या और भी ज्यादा जोर लगाकर गेंदबाजी करेंगे। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
जब भी आप हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी करते हुए देखेंगे, आप निश्चित तौर पर उन्हें तेज गेंदबाजी करते हुए देखेंगे। पिछले दो मुकाबलों से उलट इस मैच में वो ज्यादा तेज डालेंगे। ये बात पूरी तरह से तय है, क्योंकि मुझे पता है कि वो किस तरह का कैरेक्टर हैं। वो इसका लुत्फ उठाएंगे और काफी ज्यादा तेज दौड़ेंगे। इसके अलावा वो बहुत सारी शॉर्ट गेंदे भी डालने वाले हैं।
आपको बता दें कि इरफान पठान ने केएल राहुल को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि केएल राहुल की क्लास काफी अलग है। वो जब से इंजरी से वापस आए हैं, और भी अच्छा खेलने लगे हैं।इरफान पठान के मुताबिक मैं उन्हें केएल राहुल नहीं कहता, बल्कि क्लास कहता हूं। ये उनका निकनेम है जो मुझे काफी पसंद है। उनका 2.0 वर्जन कमाल कर रहा है, क्योंकि जिस तरह से इंजरी से वापसी करते हुए उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वो शतक लगाया था, वो काफी जबरदस्त था।