ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीता हुआ मुकाबला गंवाने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान ने दिया बड़ा बयान

England & Afghanistan Net Sessions - ICC Men
England & Afghanistan Net Sessions - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में जीता हुआ मुकाबला गंवा दिया। इस मैच को गंवाने के बाद अफगानिस्तान टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम की इस हार के लिए खराब फील्डिंग को जिम्मेदार ठहराया है। हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि अगर हमने वो मौके नहीं गंवाए होते तो फिर टीम जीत सकती थी लेकिन क्रिकेट में ऐसी चीजें होती रहती हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान की टीम एक समय जीत की कगार पर थी। उन्होंने 91 रन तक ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरा दिए थे और उनकी जीत सुनिश्चित लग रही थी लेकिन इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल को उन्होंने जीवनदान दे दिया। मैक्सवेल ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए दोहरा शतक लगाकर टीम को जीत दिला दी।

कैच ड्रॉप करने की वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा - हशमतुल्लाह शाहिदी

अफगानिस्तान के कप्तान के मुताबिक मौका मिलने के बाद ग्लेन मैक्सवेल रुके ही नहीं। हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा,

मैं इस हार से बहुत ही निराश हूं। क्रिकेट काफी फनी गेम है। हम गेम में थे और हमारे गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन कैच ड्रॉप करने की वजह से हमें नुकसान उठाना पड़ा। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल रुके ही नहीं। उन्होंने हर तरह के शॉट खेले और मैं उनको क्रेडिट देना चाहुंगा। मुझे लगता है कि कैच ड्रॉप करने का नुकसान हमें उठाना पड़ा। हमारे गेंदबाजों ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन मैक्सवेल ने हमें कोई चांस नहीं दिया। टीम पर मुझे गर्व है लेकिन मैं इस हार से निराश हूं। क्रिकेट में इस तरह की चीजें होती रहती हैं और हम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वापसी की कोशिश करेंगे।

आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 128 गेंद पर 21 चौके और 10 छक्के की मदद से 201 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिला दी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now