पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का परफॉर्मेंस नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले मुकाबले में उतना अच्छा नहीं रहा और वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए। बाबर आजम के इस खराब परफॉर्मेंस को लेकर प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी इमाद वसीम ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बाबर आजम अपने उस लय में नहीं दिखे, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। उम्मीद है आने वाले मुकाबलों में वो बेहतर करेंगे।
नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान ने एक समय सिर्फ 38 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए थे। कप्तान बाबर आजम ने सेटल होने के लिए धीमी शुरुआत तो जरूर की लेकिन इसके बावजूद वो 18 गेंद पर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए।
बाबर आजम काफी फंसे हुए से नजर आ रहे थे - इमाद वसीम
इमाद वसीम के मुताबिक एकाध मैच में इस तरह से चीजें हो जाती हैं। उन्होंने पाकिस्तान के जियो न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा,
बाबर आजम जिस तरह का स्टार्ट लेतें है, उस तरह का स्टार्ट इस मुकाबले में उन्होंने नहीं लिया। वो काफी धीमे नजर आ रहे थे। आमतौर पर मैं बाबर आजम को इस तरह से खेलते हुए नहीं देखता हूं। जब ये 17-18 गेंद खेल लेते हैं तो उसके बाद काफी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हैं। एकाध गेम में इस तरह की चीजें हो जाती हैं। बाबर आजम पाकिस्तान टीम की सबसे बड़ी विकेट हैं और जब वो आउट होते हैं तो फिर पूरी टीम दबाव में आ जाती है। इसलिए बाबर आजम का क्रीज पर रहना काफी ज्यादा जरूरी है।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 81 रनों से हरा दिया और जीत के साथ अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज किया है। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 286 रन बनाकर ऑल आउट हुई और जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 41 ओवर में सिर्फ 205 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।