वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में नीदरलैंड्स की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जबरदस्त जीत हासिल की। नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर किया। इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने डच टीम से एक अहम सवाल पूछा है। उन्होंने पूछा कि उस पर्ची में क्या है।
साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मुकाबला धर्मशाला में खेला गया। बारिश की वजह से मैच को 43-43 ओवरों का कर दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स ने 43 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए। कप्तान स्कॉट एडवर्डस ने निचले क्रम में 69 गेंद पर नाबाद 78 रनों की पारी खेली। इस टार्गेट के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में सिर्फ 207 रन बनाकर सिमट गई। टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया और उन्हें एक चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। नीदरलैंड्स की तरफ से लोगान वैन बीक ने 3 विकेट लिए।
उस चिट्ठी में आखिर क्या था ? - इरफान पठान
नीदरलैंड्स की टीम जब गेंदबाजी कर रही थी तो उनके एक खिलाड़ी को पर्ची में कुछ पढ़ते हुए देखा गया और सबके मन में यही सवाल था कि आखिर उस पर्ची में ऐसा क्या है। इसको लेकर इरफान पठान ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा,
ऐतिहासिक जीत पर नीदरलैंड्स को बहुत-बहुत बधाई। पूरे गेम के दौरान आपने काफी अच्छा अनुशासन दिखाया, खासकर गेंदबाजी में काफी अनुशासन देखने को मिला। वो चिट्ठी में क्या है ?
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका की तीन मैचों के बाद ये पहली हार है और उन्हें बड़ा झटका लगा है। वहीं नीदरलैंड्स की अगर बात करें तो तीन मैचों में उनकी ये पहली जीत है और इस जीत के बाद निश्चित तौर पर उनका कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया होगा।