भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि केएल राहुल की क्लास काफी अलग है। वो जब से इंजरी से वापस आए हैं, और भी अच्छा खेलने लगे हैं।
केएल राहुल की अगर बात करें तो काफी समय तक चोटिल रहने के बाद उन्होंने एशिया कप में वापसी की थी और आते ही पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त तरीके से शतक लगा दिया था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार बेहतरीन पारियां खेल रहे हैं। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने 97 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।
केएल राहुल अब ज्यादा तैयारी नहीं करते हैं - इरफान पठान
इरफान पठान ने केएल राहुल की जमकर तारीफ की है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान दिग्गज बल्लेबाज को लेकर कहा,
मैं उन्हें केएल राहुल नहीं कहता, बल्कि क्लास कहता हूं। ये उनका निकनेम है जो मुझे काफी पसंद है। उनका 2.0 वर्जन कमाल कर रहा है, क्योंकि जिस तरह से इंजरी से वापसी करते हुए उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वो शतक लगाया था, वो काफी जबरदस्त था। वो उस मुकाबले में तो खेलने वाले ही नहीं थे। मुझे लगता है कि उस गेम से उन्हें पता लग गया कि ज्यादा तैयारी करने से उन्हें फायदा नहीं होगा। जब हमने उनका इंटरव्यू किया था, तब भी उन्होंने यही बात बोली थी। वो पांच-छह महीने इंजरी की वजह से बाहर रहे और मुझे लगता है कि इसकी वजह से उन्हें काफी फायदा हुआ। अब वो यही सोचते हैं कि जो हो गया वो हो गया, मुझे अपना गेम इंज्वॉय करना है। हम इस तरह के केएल राहुल को अब देख रहे हैं।