अफगानिस्तान को इस वजह से मिली हार, न्यूजीलैंड के खिलाफ परफॉर्मेंस को लेकर आई प्रतिक्रिया

India Cricket WCup
अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा

अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) को न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ चेन्नई में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इसको लेकर टीम के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि क्यों अफगानिस्तान को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। जोनाथन ट्रॉट के मुताबिक टीम ने अगर इतने कैच ना ड्रॉप किए होते तो स्थिति अलग हो सकती थी।

न्‍यूजीलैंड ने बुधवार को चेन्‍नई में अफगानिस्‍तान को वर्ल्‍ड कप 2023 के 16वें मैच में 149 रन से मात देकर इतिहास रच दिया। एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेले गए मैच में न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 288 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्‍तान की टीम 34.4 ओवर में 139 रन पर ऑल आउट हो गई। न्‍यूजीलैंड की यह वर्ल्‍ड कप 2023 में लगातार चौथी जीत है और वो प्‍वाइंट्स टेबल में एक बार फिर नंबर वन बन गए हैं। वहीं, अफगानिस्‍तान की यह चार मैचों में तीसरी हार है और वो 9वें स्‍थान पर काबिज हैं।

अफगानिस्तान के फील्डर्स ने इस मैच में कई कैच छोड़े। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने रचिन रविंद्र का कैच ड्रॉप किया और उस वक्त तक उनका खाता भी नहीं खुला था। न्यूजीलैंड के कप्तान का भी दो कैच ड्रॉप किया गया और इसका खामियाज अफगानिस्तान को भुगतना पड़ा।

कैच ड्रॉप करने का खामियाजा हमें भुगतना पड़ा - जोनाथन ट्रॉट

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जोनाथन ट्रॉट ने अफगानिस्तान को मिली हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

अगर हमने वो कैच लिए होते और अगर डेवोन कॉनवे का विकेट मिल जाता तो फिर हम बेहतर पोजिशन में होते। एक समय न्यूजीलैंड की टीम ने 116 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इसलिए अगर कैच पकड़े गए होते तो हमारी स्थिति काफी बेहतर होती। हालांकि ऐसा नहीं हो सका और हमें हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now