साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले जोस बटलर का बड़ा बयान, जबरदस्त वापसी के दिए संकेत

ICC Cricket WCup
जोस बटलर ने प्रोटियाज टीम को लेकर दी प्रतिक्रिया

इंग्लैंड को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में अपना अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। इस मैच से पहले इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अफगानिस्तान के खिलाफ मिली चौंकाने वाली हार के बाद इंग्लैंड की टीम आगे बढ़ चुकी है और इस मुकाबले में अपनी पूरी तैयारी के साथ उतरेगी।

Ad

वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मैच में अफगानिस्तान ने दिल्ली में इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया। अफगानिस्तान की टीम पहले खेलते हुए 49.5 ओवर में 284 रन बनाकर ऑल आउट हुई, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में सिर्फ 215 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के खिलाफ यह इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान की पहली जीत है। साथ ही वर्ल्ड कप में भी अफगानिस्तान की यह 2015 के बाद पहली और कुल मिलाकर सिर्फ दूसरी जीत है। इंग्लैंड टीम को इस हार के साथ ही बड़ा झटका लगा है।

ये एक बेहतरीन मुकाबला हो सकता है - जोस बटलर

अब इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में हार-हाल में जीत दर्ज करनी ही होगी। इसको लेकर जोस बटलर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,

हम उस हार से अब आगे बढ़ चुके हैं और हमारी आपस में काफी अच्छी बातचीत हुई है। प्रैक्टिस के दौरान प्लेयर्स के अंदर वो भूख देखने को मिली। साउथ अफ्रीका की टीम काफी अच्छा क्रिकेट खेल रही है। उनका टॉप-6 काफी ज्यादा अच्छा है और उनके पास पेस है। दोनों ही टीमें तेज गेंदबाजों को खेलना पसंद करती हैं। इसलिए ये एक बेहतरीन मुकाबला होना चाहिए।

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका को भी अपने पिछले मैच में नीदरलैंड्स से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हारकर आ रही हैं और वो चाहेंगी कि इस मैच में कमबैक किया जाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications