इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। किसी को उम्मीद नहीं थी कि अफगानिस्तान की टीम इंग्लैंड को हरा देगी। हालांकि अफगानिस्तान ने एक बड़ा उलटफेर कर दिया। टीम को मिली इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम को क्यों हार का सामना करना पड़ा। जोस बटलर के मुताबिक मैदान पर ओस नहीं पड़ी और हमें जैसा लगा था कि विकेट खेलेगी, वैसा बिल्कुल भी नहीं हुआ।
वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मैच में अफगानिस्तान ने दिल्ली में इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया। अफगानिस्तान की टीम पहले खेलते हुए 49.5 ओवर में 284 रन बनाकर ऑल आउट हुई, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में सिर्फ 215 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के खिलाफ यह इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान की पहली जीत है। साथ ही वर्ल्ड कप में भी अफगानिस्तान की यह 2015 के बाद पहली और कुल मिलाकर सिर्फ दूसरी जीत है। इंग्लैंड टीम को इस हार के साथ ही बड़ा झटका लगा है।
ओस का असर हमारी उम्मीदों के हिसाब से उतना नहीं रहा - जोस बटलर
मैच के बाद जोस बटलर ने इंग्लैंड टीम को मिली हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
हम हमेशा पॉजिटिव खेलना चाहते हैं और आक्रामक रहते हैं। कई बार आप जिस तरह से चाहते हैं, उस तरह से नहीं खेल पाते हैं। अफगानिस्तान ने हमारे ऊपर अच्छा प्रेशर बनाया। हम शायद उस तरह से नहीं खेल पाए, जैसा खेलना चाहते थे। शायद ओस भी उतनी नहीं गिरी जितना हमने सोचा था। हमारे स्पिनर्स ने भी काफी अच्छा खेला और अफगानिस्तान के पास कुछ बेहतरीन स्पिनर हैं। इसलिए ये रन चेज हमेशा ही मुश्किल होने वाली थी लेकिन हम पार्टनरशिप नहीं बना पाए।