साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) आउट हुए उसको लेकर काफी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। डीआरएस लेने के बाद रीप्ले में दिखा कि गेंद स्टंप पर लग रही थी लेकिन कई सारे एक्सपर्ट्स ने इस पर सवाल खड़े किए हैं और उनका कहना है कि गेंद स्टंप को मिस करनी चाहिए थी। वहीं साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा जिन्होंने ये विकेट निकाला उनका कहना है कि उन्हें लगा था कि ये अंपायर्स कॉल होगा।
दरअसल स्टीव स्मिथ जब 19 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो कगिसो रबाडा की गेंद जाकर उनके पैड पर लगी। साउथ अफ्रीका ने अपील की लेकिन मैदान पर मौजूद अंपायर ने इसे नकार दिया। इसके बाद प्रोटियाज टीम ने डीआरएस लिया। जब थर्ड अंपायर ने रीप्ले देखा तो उसमे गेंद तीनों स्टंप पर जाकर लग रही थी और इसी वजह से स्मिथ को पवेलियन लौटना पड़ा। हालांकि स्टीव स्मिथ इस फैसले से हैरान रह गए कि गेंद कैसे स्टंप को जाकर लग सकती है।
मुझे लग रहा था कि अंपायर कॉल हो जाएगा - स्टीव स्मिथ
कगिसो रबाडा के मुताबिक उन्हें खुद भी उम्मीद नहीं थी कि गेंद इस तरह से बीच स्टंप में जाकर लगेगी। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
मैं अंपायर कॉल की उम्मीद कर रहा था। गेंद ज्यादा बाउंस नहीं हुई थी और आप सब जानते हैं कि स्टीव स्मिथ स्टंप के एक्रॉस चले जाते हैं। मेरे और क्विंटन डी कॉक के एंगल से देखने पर यही लग रहा था कि गेंद स्टंप को लगेगी और इसी वजह से हमने डीआरएस ले लिया। इसके बाद तकनीक ने हमारा साथ दिया।
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 134 रनों से बुरी तरह हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की ये लगातार दूसरी हार है।