न्यूजीलैंड ने बेंगलुरू में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को बुरी तरह से हरा दिया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद काफी बढ़ गई है। टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टीम को मिली जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि टीम की तरफ से काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिला और ऐसा लग रहा था कि जैसे बारिश मैच में खलल डालेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
वर्ल्ड कप 2023 के 41वें मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को बैंगलोर में 5 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका की टीम पहले खेलते हुए 46.4 ओवर में सिर्फ 171 रन बनाकर ढेर हो गई। जिसके जवाब में कीवी टीम ने 23.2 ओवर में 5 विकेट खोकर ही टार्गेट को हासिल कर लिया। इस बेहतरीन जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम अब लगभग सेमीफाइनल में पहुंच गई है। न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, वहीं मिचेल सैंटनर और लोकी फर्ग्युसन के अलावा रचिन रविंद्र ने भी 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा बल्लेबाजी में डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
रन चेज में प्लेयर्स ने काफी अच्छा खेल दिखाया - केन विलियमसन
मुकाबले के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इस जबरदस्त जीत को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,
काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। शुरुआती विकेट और स्पिन चुनौतीपूर्ण था। पिच बाद में काफी ज्यादा स्लो हो गई थी। प्लेयर्स ने बाद में काफी अच्छा इंटेंट दिखाया और जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन तरीके से रन चेज किया। हमें लगा कि बाद में बारिश होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इस तरह की चीजों का आप आंकलन नहीं कर सकते हैं। अच्छी बात ये रही कि हमने लगातार विकेट लिए, क्योंकि कुसल परेरा जैसे बल्लेबाज काफी जल्दी गेम आपसे दूर लेकर जा सकते हैं। हमारे स्पिनर्स ने भी काफी अच्छा खेल दिखाया।