बाबर आजम के बचाव में उतरे भारत के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान, कही ये बड़ी बात

India Cricket WCup
बाबर आजम की कप्तानी पर काफी सवाल उठ रहे हैं

वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में खराब प्रदर्शन के बाद टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की काफी आलोचना की जा रही है। पाकिस्तान में खासकर बाबर आजम को जमकर निशाना बनाया जा रहा है लेकिन टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव उनका बचाव किया है। कपिल देव ने कहा है कि ये वही बाबर आजम हैं जिन्होंने पाकिस्तान को नंबर वन टीम बनाया था, इसी वजह से उनके वर्तमान परफॉर्मेंस की वजह से उनकी ज्यादा आलोचना नहीं करनी चाहिए।

Ad

बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में उतना अच्छा नहीं रहा है और इसी वजह से उनके ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं। वहीं खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि वर्ल्ड कप 2023 के बाद बाबर आजम पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ देंगे।

बाबर आजम ने पाकिस्तान को नंबर वन टीम बनाया था - कपिल देव

वहीं कपिल देव का मानना है कि बाबर आजम ने इससे पहले पाकिस्तान टीम को काफी सफलता दिलाई थी और इसी वजह से वो कप्तानी के लिए सही विकल्प हैं। द रनवीर शो पर कपिल देव ने कहा,

अगर आप ये कह रहे हैं कि बाबर आजम कप्तानी के लिए सही विकल्प नहीं हैं तो फिर आप ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वर्तमान प्रदर्शन की तरफ आपका ध्यान है। ये वही बाबर आजम थे जिन्होंने छह महीने पहले पाकिस्तान को आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक टीम बनाया था। जब कोई खिलाड़ी जीरो पर आउट हो जाता है तो 99 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि उसे टीम से ड्रॉप कर दिया जाए। वहीं अगर एक साधारण खिलाड़ी शतक लगा दे तो उसे सुपरस्टार माना जाता है। आप ये तो देखिए कि उन्होंने गेम को किस तरह से एप्रोच किया है और उनके पास कितना टैलेंट और जज्बा है।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद बाबर आजम वापस पाकिस्तान पहुंच चुके हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications