इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने अपनी टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ मिली चौंकाने वाली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इंग्लैंड की टीम भले ही ये मुकाबला हार गई लेकिन माइकल वॉन ने बड़ी भविष्यवाणी की है। वॉन के मुताबिक इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मैच में अफगानिस्तान ने दिल्ली में इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया। अफगानिस्तान की टीम पहले खेलते हुए 49.5 ओवर में 284 रन बनाकर ऑल आउट हुई, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में सिर्फ 215 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के खिलाफ यह इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान की पहली जीत है। साथ ही वर्ल्ड कप में भी अफगानिस्तान की यह 2015 के बाद पहली और कुल मिलाकर सिर्फ दूसरी जीत है।
इंग्लैंड टीम को इस हार के साथ ही बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ टीम ने जीत हासिल करके शानदार वापसी की थी लेकिन अब अफगानिस्तान से टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
माइकल वॉन ने इंग्लैंड टीम को लेकर किया चौंकाने वाला ट्वीट
वहीं माइकल वॉन ने इंग्लैंड टीम को मिली हार के बाद एक बेहद चौंकाने वाला ट्वीट किया और कहा कि इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में जाएगी। माइकल वॉन ने अपने ट्वीट में कहा,
इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि इंग्लैंड को इस तरह से वर्ल्ड कप के मुकाबले में अपसेट का शिकार होना पड़ा है। इससे पहले भी वो कई बार इस तरह से कमजोर टीमों के खिलाफ मुकाबले हार चुके हैं। अब देखने वाली बात होगी कि टीम आने वाले मुकाबलों में किस तरह वापसी कर पाती है।