पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पाकिस्तान टीम के हेड कोच मिकी आर्थर पर तंज कसा है। माइकल वॉन ने कहा कि लग रहा है चेन्नई में दिल-दिल पाकिस्तान गाना नहीं बजा।
दरअसल भारत के खिलाफ अहमदाबाद में पाकिस्तान टीम को मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान के हेड कोच मिकी आर्थर ने बीसीसीआई पर ही सवाल उठा दिया था और कहा कि ये आईसीसी नहीं बल्कि बीसीसीआई का इवेंट लग रहा था। मिकी आर्थर ने कहा था कि मैंने स्टेडियम में दिल-दिल पाकिस्तान गाना बजते हुए नहीं सुना। ये चीज एक बड़ा रोल प्ले करती है। उस वक्त इस बयान के लिए मिकी आर्थर की काफी आलोचना भी हुई थी।
माइकल वॉन ने ट्वीट कर मिकी आर्थर पर कसा तंज
अब पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद माइकल वॉन ने मिकी आर्थर के बयान को लेकर उनके ऊपर तंज कसा है। माइकल वॉन ने ट्वीट करके कहा कि ऐसा लग रहा है कि चेन्नई में आज दिल-दिल पाकिस्तान गाना नहीं बजा।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया और उनके खिलाफ पहली जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 282/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने 49 ओवर में ही 286/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को 113 गेंदों में 87 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अफगानिस्तान के लिए टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेल रहे नूर अहमद ने 49 रन देकर तीन विकेट लिए और वनडे वर्ल्ड कप डेब्यू में अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किये।