साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की काफी आलोचना हो रही है। हालांकि टीम के हेड कोच मिकी आर्थर ने कप्तान का बचाव किया है और कहा है कि बाबर आजम की आलोचना करनी सही नहीं है। मिकी आर्थर के मुताबिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम की गेंदबाजी काफी अच्छी रही लेकिन बल्लेबाजी उतनी बेहतरीन नहीं रही।
साउथ अफ्रीका ने चेन्नई में खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को एक विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में 270 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में साउथ अफ्रीका ने इस टार्गेट को 47.2 ओवर में 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका के 260 रन तक 9 विकेट गिर गए थे और ऐसा लग रहा था कि जैसे पाकिस्तान की टीम ये मुकाबला जीत लेगी लेकिन आखिर में साउथ अफ्रीका की टीम ने जीत हासिल की। इस हार के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें काफी कम रह गई हैं। टीम अब लगातार चार मुकाबले हार चुकी है और उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है।
बाबर आजम की आलोचना करना सही नहीं है - मिकी आर्थर
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मिकी आर्थर ने बाबर आजम को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मुझे नहीं लगता है कि एक यूनिट के तौर पर हमने अच्छी बल्लेबाजी की है। मेरे हिसाब से इस टूर्नामेंट में हमारा अब तक का ये बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस था। हमने साथ में मिलकर परफेक्ट गेम अभी तक नहीं खेला है। कोशिश में कोई कमी नहीं रही है लेकिन सही समय पर खिलाड़ी फॉर्म में नहीं रहे हैं। खासकर बल्लेबाजी में दिक्कतें रही हैं। वे हर किसी को जिम्मेदार ठहराने वाले हैं लेकिन दुनिया की यही रीत है। बाबर आजम, इंजमाम उल हक, हमारे कोच और टीम मैनेजमेंट की आलोचना करना सही नहीं है। अगर उन्होंने देखा होता कि कितनी कोशिश हमारी तरफ से हुई है तो फिर शायद आलोचना ना करते।