पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में डेविड मिलर (David Miller) की धुआंधार शतकीय पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मिस्बाह उल हक ने डेविड मिलर की काफी तारीफ की और कहा कि उन्होंने इस तरह की पारी बहुत कम ही देखी है। डेविड मिलर अपनी बल्लेबाजी से साउथ अफ्रीका को मैच में वापस लेकर आए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 24 रन तक ही 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से डेविड मिलर ने पारी को संभाला और आखिर तक क्रीज पर जमे रहते हुए बेहतरीन शतकीय पारी खेली। मिलर ने 116 गेंद पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 101 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
डेविड मिलर ने साउथ अफ्रीका के लिए उम्मीद जगा दी थी - मिस्बाह उल हक
मिस्बाह उल हक के मुताबिक मिलर की पारी की वजह से ही साउथ अफ्रीका मैच में वापसी कर पाई। उन्होंने ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
मैंने इस तरह की पारी ज्यादा नहीं देखी है। वो मैच को वापस लेकर आए और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के ऊपर डॉमिनेट किया। वो साउथ अफ्रीका को एक बेहतरीन टोटल तक लेकर गए। हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर की साझेदारी ने साउथ अफ्रीका के लिए उम्मीद जगा दी थी।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे फाइनल में साउथ अफ्रीका को पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है, वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 212 रन बनाये थे। टीम की ओर से डेविड मिलर ने 101 रनों की शानदार जुझारू पारी खेली। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को 47.2 ओवरों में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।