भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय बल्लेबाजों को इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क से बचकर रहना होगा। वेंकटेश प्रसाद के मुताबिक अगर स्टार्क ने शुरुआत में विकेट ले लिए तो फिर वो काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।
मिचेल स्टार्क की अगर बात करें तो नई गेंद से उन्हें काफी ज्यादा स्विंग और सीम मिलती है। अगर वो नई गेंद से विकेट चटका लेते हैं तो फिर काफी ज्यादा खतरनाक साबित होते हैं। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को निश्चित तौर पर उनसे बचकर रहने की जरूरत है।
मिचेल स्टार्क से भारतीय बल्लेबाजों को बचकर रहना होगा - वेंकटेश प्रसाद
सीएनएन न्यूज 18 पर बातचीत के दौरान वेंकटेश प्रसाद से पूछा गया कि क्या ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज भारत के सामने दिक्कतें पैदा कर सकते हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा,
100 प्रतिशत, मेरे हिसाब से उन्होंने अपने सारे एरिया कवर कर लिए हैं। उनके पास बेहतरीन गेंदबाजी अटैक है। स्टार्क के रूप में उनके पास बाएं हाथ का बेहतरीन तेज गेंदबाज मौजूद है। अगर उन्होंने पहले 10 ओवरो में कुछ विकेट ले लिए तो फिर भारतीय बल्लेबाजों के लिए ये काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। इसके अलावा जोश हेजलवुड टेस्ट मैच की लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हैं। अपनी हाइट की वजह से उन्हें अतिरिक्त बाउंस भी मिलता है। पैट कमिंस के पास अनुभव है और वो गेंदबाजी में वैरायटी लेकर आते हैं।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही हैं। भारतीय टीम ने लगातार 10 मैच जीते हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 8 मुकाबले जीते हैं।