पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) वर्ल्ड कप (World Cup) में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है और इसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पाकिस्तान टीम पर तंज कसा और ये चीज पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज को पसंद नहीं आई। उन्होंने माइकल वॉन को नसीहत देते हुए कहा कि वो पहले अपनी टीम के बारे में सोचें और उसके बाद दूसरों के ऊपर टिप्पणी करें।
दरअसल माइकल वॉन ने कहा था कि मुझे पाकिस्तान के लिए चिंता हो रही है, क्योंकि उनके लिए पिछले कुछ दिन काफी शांत रहे हैं। उनके लिए जरूरी है कि कोई आज इस्तीफा दे या फिर कोई व्हाट्सएप्प का मैसेज लीक हो जाए।
इस पर मोहम्मद हफीज ने माइकल वॉन के ऊपर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि माइकल वॉन को चाहिए कि वो पहले अपने घर के मामलों पर ध्यान दें।
माइकल वॉन को इंग्लैंड टीम पर ध्यान देना चाहिए - मोहम्मद हफीज
दरअसल इंग्लैंड के प्रमुख खिलाड़ी डेविड विली ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें इंग्लैंड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला तो फिर उन्होंने संन्यास का फैसला कर लिया। इस पर मोहम्मद हफीज ने डेविड विली के बयान को ट्वीट करते हुए कहा,
दूसरों के मामलो में टांग अड़ाने से पहले आप अपने मसले हल कीजिए। हमें पता है कि हमारी दिक्कतें क्या हैं और निश्चित तौर पर हम उसका हल निकाल लेंगे।
आपको बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों ही टीमों का परफॉर्मेंस इस वर्ल्ड कप में अभी तक उतना अच्छी नहीं रहा है। इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम भी किसी तरह वर्ल्ड कप में बनी हुई है और इसी वजह से दोनों ही टीमों के ऊपर काफी ज्यादा सवाल उठ रहे हैं।