नवीन उल हक ने विराट कोहली के साथ हुई बातचीत का किया खुलासा, दिग्गज बल्लेबाज ने अफगानी क्रिकेटर को कही बड़ी बात

India Cricket WCup
विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच हुई सुलह

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज नवीन उल हक के बीच सुलह हो गई है। दिल्ली में इंडिया-अफगानिस्तान मैच के दौरान दोनों ही खिलाड़ियों को आपस में गले मिलते देखा गया। नवीन उल हक ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि विराट कोहली के साथ उनकी क्या बातचीत हुई है।

दरअसल आईपीएल 2023 के दौरान नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच काफी बहस हो गई थी। इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर भी शामिल थे। यही वजह है कि जब नवीन उल हक दिल्ली में भारत के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरे तो फिर फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया और कोहली-कोहली के नारे लगाए। हालांकि विराट कोहली ने इशारा करके फैंस को ऐसा करने से मना कर दिया।

विराट कोहली ने कहा कि झगड़ा खत्म करते हैं - नवीन उल हक

इसके बाद विराट कोहली और नवीन उल हक आपस में गले मिलते दिखाई दिए और बात भी की। ऐसा लगा कि दोनों प्लेयर्स के बीच का झगड़ा अब समाप्त हो गया है। वहीं नवीन उल हक ने बताया कि उनकी विराट कोहली से क्या बातचीत हुई है। खबरों के मुताबिक उन्होंने कहा,

विराट कोहली काफी अच्छे इंसान हैं। दिल्ली उनका होम ग्राउंड है और इसी वजह से लोगों ने अपने लोकल खिलाड़ी को सपोर्ट किया। इसीलिए वो कोहली-कोहली चिल्ला रहे थे। मैदान में जो होता है वो मैदान के अंदर ही रह जाता है। विराट कोहली ने हाथ मिलाने के बाद कहा कि अब झगड़े को खत्म करते हैं, मैंने भी कहा कि हां झगड़ा खत्म करते हैं।

आपको बता दें कि विराट कोहली इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। वर्ल्ड कप के पहले मैच में भी कोहली का बल्ला जमकर चला था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में मुश्किल वक्त में टीम को संभाला था और भारत को शानदार जीत दर्ज करवाई थी। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक लगाया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now