भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। वहीं इस मेगा इवेंट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच होने वाले वार्म अप मुकाबले में फैंस को एंट्री नहीं मिलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
इंडियन एक्सप्रेस से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड ने वर्ल्ड कप टिकट के ऑफिशियल पार्टनर 'बुक माय शो' को उन लोगों के पैसे वापस करने को कहा है जिन्होंने इस वार्मअप मुकाबले के लिए टिकट की खरीदी की थी। अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला बिना दर्शकों के होगा।
बोर्ड को यह निर्णय हैदराबाद शहर की पुलिस के कहने के बाद लेना पड़ा है। दरअसल, 28 सितंबर को गणेश विसर्जन और मिलाद-उन-नबी के कारण पुलिस बल पूरे शहर में तैनात रहेगा। ऐसे में वह 29 सितंबर को वार्मअप मुकाबले में पूरी तरह से सुरक्षा देने के लिए सक्षम नहीं हैं। ऐसे में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने स्थिति को देखते हुए ही वार्म-अप मैच को बिना फैंस के कराने का फैसला किया है।
इससे पहले वर्ल्ड कप के दौरान 9 और 10 अक्टूबर को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले दो लगातार मुकाबलों के लिए भी सुरक्षा न दे पाने की बात सामने आई थी। 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड का मुकाबला नीदरलैंड्स से होना है, वहीं 10 अक्टूबर को पाकिस्तान की टक्कर श्रीलंका से होनी है। एक मैच के लिए लगभग 3 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। वहीं जिस होटल में पाकिस्तान की टीम रहेगी वहां भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के वर्ल्ड मुकाबले की तारीख भी बदली गई थी। पहले यह मुकाबला अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को होना था लेकिन अब यह एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को होगा।