भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार का बड़ा कारण बताया है। वीरेंदर सहवाग के मुताबिक पाकिस्तान की टीम सिर्फ बहाने बनाती रह गई और अपनी कमजोरियों पर ध्यान नहीं दिया। सहवाग ने पाकिस्तान टीम की आलोचना करते हुए कहा कहा कि बहाना बनाकर पाकिस्तानी टीम अपनी नाकामियों को छुपा नहीं सकती है।
वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की ये पहली जीत है। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 282/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने 49 ओवर में टार्गेट हासिल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान की टीम सिर्फ बहाने ही बनाती रह गई - वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग के मुताबिक पाकिस्तान ने सही चीजों पर फोकस ही नहीं किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा,
पाकिस्तान की टीम को लेकर कहा जाता है कि उनके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है लेकिन जिस तरह से उन्होंने पहले के मैचों में मिली हार के बाद बहाना बनाया था, उसे देखते हुए उनकी ये हालत होनी ही थी। उन्होंने अपनी कमजोरियों पर काम नहीं किया। अफगानिस्तान के लिए ये काफी गर्व की बात है। वो कई बार करीब आए लेकिन उस लाइन को क्रॉस नहीं कर सके।
पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 में लगातार तीन मुकाबले हार चुकी है। भारतीय टीम के खिलाफ मैच हारने के बाद से वो अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाए हैं। ऐसे में पाकिस्तान के लिए अब सेमीफाइनल की राह भी मुश्किल हो गई है। अब पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो बचे हुए सारे मुकाबले जीतने होंगे। इसके अलावा उन्हें दूसरी टीमों पर भी डिपेंड रहना पड़ सकता है।