अब मैं इन चार टीमों को नहीं छोड़ूंगा, शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम को दिया बड़ा संदेश

India Cricket WCup
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम को दी बड़ी सलाह

अफगानिस्तान के खिलाफ मिली करारी हार के बाद पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पाकिस्तान टीम को एक बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान अब अपने बचे हुए चारों मुकाबलों में खुलकर खेले और बिल्कुल भी किसी टीम को मौका ना दे। शोएब अख्तर के मुताबिक पाकिस्तान को बल्लेबाजी के दौरान बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ खेलना चाहिए।

वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की ये पहली जीत दर्ज है। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 282/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने 49 ओवर में ही टार्गेट हासिल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को 113 गेंदों में 87 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अफगानिस्तान के लिए टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेल रहे नूर अहमद ने 49 रन देकर तीन विकेट लिए और वनडे वर्ल्ड कप डेब्यू में अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किये।

पाकिस्तान को डरकर नहीं खेलना चाहिए - शोएब अख्तर

पाकिस्तान को मिली इस हार से शोएब अख्तर बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अब बचे हुए चार मुकाबलों में बिना डरे खुलकर खेलना होगा। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

फखर जमान को टीम में लेकर आओ और उन्हें खुलकर खेलने का लाइसेंस दो। आपको पूरी तरह से फ्री होकर खेलना चाहिए, फिर देखते हैं कि क्या होता है। बाबर आजम को भी खुद 120 की स्ट्राइक रेट से खेलना चाहिए। पाकिस्तान सिर्फ 35 ओवर खेलता है और 150 गेंद डॉट खेलता है। पाकिस्तान अगर 35 ओवर में 282 रन कर सकता है तो फिर अगर पूरे 50 ओवर खेलें तो हर मैच में 350 कर सकते हैं। हमारा स्ट्राइक रेट का मसला है और हम डरते रहते हैं। अगर मैं बाबर आजम होता तो कहता कि इन चार टीमों को मैं नहीं छोड़ूंगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now