भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की शुरुआत में अब 10 दिनों से भी कम का वक्त बचा हुआ है। वहीं टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए एक-एक कर सभी टीमें भारत पहुंच रही है। इसी क्रम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) बुधवार, 27 सितंबर को भारत आई और हैदराबाद पहुंची, जहाँ उनका पहला वार्म-अप मुकाबला है। टीम ने आज हैदराबाद में ही प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है, जिसके कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं।पाकिस्तान टीम ने शुरू की प्रैक्टिसपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी टीम के हैदराबाद में के पहले प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। पीसीबी द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में टीम के कप्तान बाबर आजम और फखर जमान समेत अन्य खिलाड़ी एक साथ अभ्यास करते हुए नजर आ रही है।वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हैदराबाद में एक मकसद के साथ ट्रेनिंग सेशन करते हुए। फैंस को पीसीबी द्वारा शेयर की गई ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही है और वे पाकिस्तान को आगामी वर्ल्ड कप के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं भेज रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में अपने सफर के आगाज से पहले 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।हाल ही में पाकिस्तान टीम क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में एक्शन में नजर आई थी। इस टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और उन्हें सुपर-4 राउंड में दो मुकाबले, पहले भारत और फिर श्रीलंका से हारकर बाहर होना पड़ा था। हालांकि अब मुकाबला वर्ल्ड कप के लिए है जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।